Justbundelkhand
शिक्षा

कैम्पस प्लेसमेंट में कृषि विज्ञान संस्थान के 11 विद्यार्थी चयनित

झांसी। बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर मुकेश पांडे के मार्गदर्शन में कृषि विज्ञान संस्थान के निदेशक प्रोफेसर आरके सैनी के निर्देशन और डॉ सत्यवीर सिंह सोलंकी के सुपरविजन में कृषि स्नातक विद्यार्थियों ने कम्पनी साइलो फॉर्चून प्राइवेट लिमिटेड बेंगलुरु के प्लेसमेंट ड्राइव में हिस्सा लिया। प्लेसमेंट ड्राइव में 177 छात्र-छात्राओं ने पंजीकरण कराया। साक्षात्कार/चयन प्रक्रिया में शामिल प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए डॉक्टर सत्यवीर सिंह सोलंकी ने कहा कि कृषि शिक्षा आज देश और समाज की मांग है, यह असीमित रोज़गार  से भरा है, इसका समुचित उपयोग करना, हम सबकी जवाबदेही है। कृषि एवम कृषि आधारित उद्योग,  कृषि सर्विस सेक्टर, राष्ट्र की आर्थिक प्रगति का आधार है। साक्षात्कार /चयन प्रक्रिया में 56 विद्यार्थियों ने भाग लिया। साइलो फॉर्चून प्राइवेट लिमिटेड बेंगलुरु के एच आर हेड मनप्रीत तनूजा ने अपने एसोसिएट के साथ चयन की सुचिता पूर्ण व्यवस्था के अंतर्गत 11  छात्र छात्राओं को  अपनी कंपनी के योग्य पाया। चयनित छात्र क्रमशः आस्था तिवारी, अक्षय दीक्षित, अनिकेत, दीपक कुमार, गौरव राजपूत, मंतशा, विवेक सेन, हिमांशु सेन, बिमल कुमार, संभव सेंगर, नम्र मिर्ज़ा हैं। चयन पर कुलपति ने हर्ष व्यक्त करते हुए आर्शीवाद दिया। निदेशक कृषि विज्ञान संस्थान प्रोफेसर आर के सैनी ने साइलो फॉर्चून कंपनी द्वारा प्लेसमेंट ड्राइव  में उपस्थित /चयनित छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कंपनी को धन्यवाद दिया और चयनितों को पूर्ण मनोयोग से अपने कर्तव्य का पालन करने का आवाह्न किया। कन्वीनर प्रोफेसर एम एम सिंह जी ने छात्रों को अपने व्यतित्व में निरन्तर सुधार करते रहने पर जोर दिया और कहा कि परिश्रम का कोई शॉर्ट कट नहीं है। मेहनत से ही सफलता मिलती है। कोऑर्डिनेटर प्लेसमेंट और ट्रैनिंग सेल डॉक्टर संदीप अग्रवाल ने कंपनी और प्लेसमेंट संबंधी प्रस्तावना प्रस्तुत की। चयन प्रक्रिया में शामिल छात्रों को आधुनिक शिक्षा, तकनीकी शिक्षा, डिजिटल युग की बारीकियों से अवगत कराया। स्पेशल प्लेस मेट ड्राइव में चयन, पंजीकरण, साक्षात्कार की समस्त व्यवस्था को संभालने में कोऑर्डिनेटर टीम में मुख्य रूप से डॉ संजय सिंह सेंगर, श्री त्रिपाठी, अभिनव दीक्षित, अनिकेत श्रीवास्तव आदि ने पूर्ण सहयोग किया। 

Related posts

गायत्री विद्यापीठ स्नातकोत्तर महाविद्यालय रिसिया में हुआ पुरस्कार वितरण

Just Bundelkhand

झांसी के सुरेंद्र, सोनाली और अब्दुल नोमान राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में सम्मानित

Just Bundelkhand

बुंदेलखंड विश्वविद्यालय में महिला दिवस पर घरेलू हिंसा : समाज और मीडिया विषय पर आयोजित होगा सेमीनार

Just Bundelkhand

Leave a Comment