झांसी। बरुआसागर थानाक्षेत्र के ग्राम जरबो में रंजिश और मुकदमे का बदला लेने के मकसद से एक शख्स ने अपनी ही सास का कत्ल कर दिया और विरोधियों पर हत्या का केस दर्ज करा दिया। पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ नामजद केस दर्ज कर जब मामले की पड़ताल शुरू की तो पूरी कहानी खुलकर सामने आ गई। पुलिस ने मृतका के दामाद को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
दिनांक 28 नवंबर को बरुआसागर थानाक्षेत्र के जरबो गांव में 75 वर्षीय महिला रजबू की कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी गयी थी। रजबू के नाती अवधेश ने तहरीर देकर चार लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराया था। पुलिस ने अवधेश की तहरीर पर वीरन, दशरथ, दुर्गा और रघुनंदन पर हत्या की धारा में केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू की।
पुलिस को प्रथम दृष्टया यह संदेह हुआ कि मृतका के दामाद और अवधेश के पिता रगुंथे ने इस घटना को अंजाम दिया है। सबूत जुटाने के बाद कड़ाई से पूछताछ में आरोपी रगुंथे ने स्वीकार कर लिया कि उसने ही जरबू की हत्या की है। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
एसपी सिटी ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि वर्ष 2022 में दुर्गा व अन्य लोगों ने रगुंथे के परिवार के लोगों पर मारपीट का मुकदमा दर्ज कराया गया था और इसमें रगुंथे के परिवार के लोग जेल गए थे। उसी प्रतिक्रिया में रगुंथे ने अपनी सास की हत्या कर विपक्षियों को हत्या के मुकदमे में फंसाने के लिए केस पंजीकृत कराया था। पुलिस ने विवेचना करते हुए सही मुल्जिम को जेल भेजने का काम किया है।