वाराणसी। धर्मवीर भारती निर्देशित भोजपुरी फिल्म ‘कलाकार’ की इन दिनों वाराणसी में शूटिंग चल रही है। फिल्म की यूनिट से जुड़े सदस्यों ने यहां डेरा डाल रखा है और फिल्म से जुड़े दृश्यों का फिल्मांकन किया जा रहा है। फिल्म की शूटिंग वाराणसी के साथ ही मिर्जापुर के चुनारगढ़ किले में भी होनी है। फिल्म में ओम प्रकाश सिंह, आरिफ शहडोली सहित कलाकार अभिनय करते पर्दे पर दिखाई देंगे।
फिल्म के निर्माता राहुल सिंह, राहुल त्रिपाठी और ओम प्रकाश सिंह हैं जबकि निर्देशक धर्मवीर भारती हैं। फिल्म की कहानी ओम प्रकाश सिंह ने लिखी है जबकि संवाद धर्मवीर भारती का है। असिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में अरुणोदय और पप्पू प्रकाश जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। हिंदी और अंग्रेजी भाषा में चर्चित डाक्यूमेंट्री ‘लौंगी भुइयां’ बना चुके धर्मवीर भारती पहली बार किसी भोजपुरी फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं।