झांसी। भारतीय जनता पार्टी को लोकसभा चुनाव में अपेक्षित सफलता नहीं मिलने के बाद पार्टी के कई नेताओं ने मोदी सरकार की योजनाओं पर खुलकर सवाल उठाना शुरू कर दिया है। सोशल मीडिया पर खुलकर मोदी सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के खिलाफ पोस्ट शेयर किए जा रहे हैं। झांसी के भाजपा नेता जगदीश सिंह चौहान ने मोदी सरकार की लोकप्रिय आयुष्मान योजना को लेकर पुष्पेंद्र कुलश्रेष्ठ नाम के पेज के एक पोस्ट को फेसबुक पर शेयर किया है। इस पोस्ट में लिखा गया है कि ‘आयुष्मान कार्ड धारकों में 6 यूनिट की बाध्यता हटा देनी चाहिए। दो बच्चों से अधिक वाले परिवार को इस योजना से बाहर कर देना चाहिए।’
previous post