Justbundelkhand
विविध

झांसी के सिलगुवां गांव में ग्रामीणों को संस्था की संरक्षिका पार्वती ने बांटे कम्बल

झांसी। रूरल डेवलपमेंट वेलफेयर सोसाइटी की संरक्षिका पार्वती ने सोमवार को सिलगुवां गांव में कम्बल वितरण किया। उन्होंने गांव में जरूरतमंद परिवारों के बीच पहुंचकर सर्दी के मौसम में बचाव के लिए कम्बल बांटे। गांव के लोगों ने इस काम की सराहना की। संस्था की संरक्षिका पार्वती ने बताया कि सर्दी के मौसम में उनकी संस्था जरूरतमंदों को चिह्नित कर कम्बल वितरण का कार्य कर रही है। संस्था के अध्यक्ष चतुर्भुज अहिरवार ने बताया कि इससे पहले झांसी शहर के कई हिस्सों में उनकी संस्था कम्बल का काम कर चुकी है और यह काम लगातार जारी है।

Related posts

जलपुरुष राजेन्द्र सिंह बोले, बुन्देलखण्ड में हो जल साक्षरता केंद्र की स्थापना

Just Bundelkhand

दैनिक जागरण के प्रबन्ध निदेशक राजेन्द्र गुप्त नहीं रहे

Just Bundelkhand

होटल के नक्शे पर कमर्शियल काम्प्लेक्स बनाये जाने के मामले की शुरू हुई जांच

Just Bundelkhand

Leave a Comment