झांसी। रानी लक्ष्मीबाई के जन्मदिवस की पूर्व संध्या पर बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के हिंदी विभाग के तत्वावधान में विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर मुकेश पांडे की अध्यक्षता में संगोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें विशिष्ट अतिथि के रूप में देवराज चतुर्वेदी, सिने अभिनेता आरिफ शहडोली मौजूद रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ प्रोफेसर बीवी त्रिपाठी द्वारा रानी लक्ष्मीबाई की संस्कृति पर आधारित वंदना से की गई। संगोष्ठी को संबोधित करते हुए प्रोफेसर मुकेश पांडे ने रानी लक्ष्मीबाई के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आज भी सामान्य जनजीवन में रानी लक्ष्मीबाई का जीवन प्रसांसिक है। उन्होंने कहा कि देवराज चतुर्वेदी के रणचंडी नाटक का भव्य रूप में विश्वविद्यालय में शीघ्र मंचन किया जाएगा।
इस दौरान देवराज चतुर्वेदी की पुस्तक रणचंडी का विमोचन किया गया। कार्यक्रम में डॉ पुनीत श्रीवास्तव, डॉ प्रेमलता, डॉ सुधा दीक्षित, डॉ सुनीता वर्मा, सुबोध जैन कारखाना लेखा सहायक, शरद नामदेव, दीपेंद्र सिंह, संजय तिवारी, सुनील रायकवार, जावेद हुसैन, प्रशांत, नीति शास्त्री आदि उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का सफल संचालन हिंदी विभाग अध्यक्ष प्रो मुन्ना तिवारी ने किया एवं अंत में विभाग की सहायक आचार्य डॉ अर्चला पांडे ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।