Justbundelkhand
राजनीति

हर बुंदेलखंडी को मिले 200 यूनिट बिजली फ्री, भारतीय प्रजाशक्ति पार्टी ने जारी किया मांग पोस्टर

8 सितंबर, झांसी।

भारतीय प्रजाशक्ति पार्टी ने बुन्देलखण्ड के लोगों को बदहाली से निकालने के लिए अपना पांच सूत्रीय मांग पत्र वाला पोस्टर जारी किया और कहा कि प्रदेश सरकार हमारी मांगों को मान ले या फिर हमें क्रांति का रास्ता अपनाना होगा।

पोस्टर जारी करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित पंकज रावत ने कहा बुन्देलखण्ड के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है। जो भी आता है झुनझुना पकड़ाकर चला जाता है। वर्ष 2014 लोकसभा चुनाव में उमा भारती ने कहा था कि उनके जीतने के मात्र 3 माह के भीतर राज्य निर्माण कर दिया जायेगा लेकिन उसके बाद तमाम नेता झूठे वायदे करके चले गये लेकिन अब हम अपनी अन्तिम लड़ाई लड़ने के लिए तैयार हो चुके है। हमें राज्य निर्माण व बुन्देलखण्ड का विकास किसी की भीख पर नहीं चाहिए।

इस दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि हम प्रदेश सरकार को एक मौका और दे रहे है और उनसे उम्मीद कर रहे है कि वह हमारी भावनाओं को समझें, इसलिए पहले हम उन्हें बुन्देलखण्ड के लिए पांच सूत्रिय मांग पत्र के माध्यम से सोचने के समय दे रहे है। उसके बाद हमें दूसरा रास्ता अपना लेंगे।

इस पोस्टर के माध्यम से सरकार से मांग है कि बुन्देलखण्ड के लोगों को 200 यूनिट बिजली फ्री दी जाये। बुन्देलखण्ड की धरती पर बुन्देली युवाओं की भर्ती, शिक्षा और स्वास्थ्य बिना किसी शर्त के सभी को फ्री, गृहणियों को घर चलाने के लिए 5000रु/माह और गे्रजुएट युवाओं को 3000रु/माह बेरोजगारी भत्ता दिया जाये।

इस दौरान आनन्द मुदगल, प्रभात रावत, चन्द्रशेखर तिवारी, अमित यादव, डॉक्टर मनोज सोलंकी, राकेश सिरौठिया, राकेश खरे, एनपीसिंह, राजेन्द्र मिश्रा, आशूतोष द्विवेदी, धरन शर्मा, प्रियंका चैरसिया, सुमन, श्रुति, मीना आदि कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद रहे।

Related posts

भाजपा विधायक रवि शर्मा के साथ कार्यकर्ताओं ने किया रक्तदान

Just Bundelkhand

पेट्रोल-डीज़ल और रसोई गैस की कीमत में वृद्धि के खिलाफ एनएसयूआई और युवा कांग्रेस का प्रदर्शन

Just Bundelkhand

कई दलों के कार्यकर्ताओं को विधायक राजीव सिंह पारीछा ने दिलाई भाजपा की सदस्यता

Just Bundelkhand

Leave a Comment