झांसी। दिनाँक 9 अगस्त 2024 को काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी वर्ष के शुभारंभ समारोह में प्रदेश सरकार की उच्च शिक्षा राज्य मंत्री रजनी तिवारी को प्रथम स्वतंत्रता संग्राम की दीपशिखा वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई के जीवन पर आधारित नाटक रणचंडी की पुस्तक लेखक देवराज चतुर्वेदी द्वारा भेंट की गई। उनसे आग्रह किया कि वे इसको उत्तर प्रदेश के उच्च शिक्षा कोर्स में शामिल करवाने की कृपा करें, जिससे वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई की जीवनी आने वाली पीढ़ी तक पहुंच सके और वह हमारे स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों से प्रेरणा ले सकें। अभी हम लोग अंग्रेजों के नाटक ओथेलो, मैकबैथ और शेक्सपियर के नाटक पढ़ रहे हैं। इन सबका अब हमारे यहां क्या काम जबकि हमारे नाटक की परंपरा खुद ही बहुत समृद्ध है तो क्यों न हम धीरे-धीरे नाटकों से परिवर्तन करने की कोशिश करें। आज वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई होगी। कल आल्हा ऊदल होंगे। परसों वीर शिवाजी होंगे, महाराणा प्रताप होंगे, अहिल्याबाई होल्कर होगी, झलकारी बाई होगी।