Justbundelkhand
विविध

देवराज चतुर्वेदी ने मंत्री रजनी तिवारी को भेंट की रणचंडी नाटक की किताब

झांसी। दिनाँक 9 अगस्त 2024 को काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी वर्ष के शुभारंभ समारोह में प्रदेश सरकार की उच्च शिक्षा राज्य मंत्री रजनी तिवारी को प्रथम स्वतंत्रता संग्राम की दीपशिखा वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई के जीवन पर आधारित नाटक रणचंडी की पुस्तक लेखक देवराज चतुर्वेदी द्वारा भेंट की गई। उनसे आग्रह किया कि वे इसको उत्तर प्रदेश के उच्च शिक्षा कोर्स में शामिल करवाने की कृपा करें, जिससे वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई की जीवनी आने वाली पीढ़ी तक पहुंच सके और वह हमारे स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों से प्रेरणा ले सकें। अभी हम लोग अंग्रेजों के नाटक ओथेलो, मैकबैथ और शेक्सपियर के नाटक पढ़ रहे हैं। इन सबका अब हमारे यहां क्या काम जबकि हमारे नाटक की परंपरा खुद ही बहुत समृद्ध है तो क्यों न हम धीरे-धीरे नाटकों से परिवर्तन करने की कोशिश करें। आज वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई होगी। कल आल्हा ऊदल होंगे। परसों वीर शिवाजी होंगे, महाराणा प्रताप होंगे, अहिल्याबाई होल्कर होगी, झलकारी बाई होगी।

Related posts

बुंदेलखंड के सभी सातों जिलों से कलश में भरकर झांसी लाई गई मिट्टी

Just Bundelkhand

क्रांतिकारी मास्टर रूद्र नारायण को पुण्यतिथि पर दी गई श्रद्धांजलि, डाक टिकट जारी करने की उठी मांग

Just Bundelkhand

दिसम्बर में तीन दिनों का राष्ट्रीय जल सम्मेलन ग्वालियर में होगा आयोजित

Just Bundelkhand

Leave a Comment