Justbundelkhand
साहित्य

हिंदी साहित्य भारती की दो दिवसीय केंद्रीय कार्यसमिति बैठक झांसी में 27 और 28 अगस्त को

झांसी। हिन्दी साहित्य भारती के तत्वावधान में आज दिनांक 25.08.2022 को स्थान होटल द मारवलस में समय दोपहर 12ः30 बजे हिंदी साहित्य भारती के केंद्रीय अध्यक्ष डाॅ. रवीन्द्र शुक्ल ने पत्रकार वार्ता का आयोजन किया। पूर्व शिक्षा मंत्री रवींद्र शुक्ल ने बताया कि दिनांक 27 एवं 28 अगस्त 2022 को केन्द्रीय कार्यसमिति की दो दिवसीय बैठक का आयोजन किया गया है, जिसमें कई बिंदु महत्वपूर्ण हैं।

इस कार्यसमिति बैठक में देश विदेश से लगभग 200 बुद्धिजीवी प्रतिभाग करेंगे, जिसमें पूर्व राज्यपाल, पूर्व आईएएस अधिकारी, कुलपति, कुलाधिपति आदि एवं हिन्दी साहित्य भारती के सभी पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे।

दिनांक 27 अगस्त 2022 को प्रातः 10ः00 बजे से उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक दीनदयाल सभागार में आभासी माध्यम से उपस्थित रहेंगे।

उद्घाटन सत्र के बाद सभी अतिथि राम लक्ष्मण की परम्परा के वाहक राष्ट्रकवि मैथिलीशरण गुप्त और सियाशरण गुप्त की प्रतिमा पर पुष्पांजली एवं साहित्य सदन परिवार द्वारा अभिनंदन करेंगे। इसके पश्चात संग्रहालय, किला एवं रानीमहल का भ्रमण सुनिश्चित है।

बैठक के बाकी सत्र होटल द मारवलस में होंगे, जहाँ पर समीक्षा एवं योजना बैठक सम्पन्न होंगी।

दिनांक 28 अगस्त 2022 को होटल द मारवलस में सायंकाल 04ः00 बजे समापन सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में अजय भट्ट रक्षा एवं पर्यटन मंत्री भारत सरकार एवं मुख्य वक्ता के रूप में जयवीर सिंह पर्यटन मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार उपस्थित रहेंगे।

27 अगस्त को शायकाल 7 बजे से बुंदेलखंडी लोकसंगीत तथा साय 8:30 बजे कवि सम्मेलन का आयोजन बालाजी रोड स्थित होटल द मारवलस में किया जाएगा।

हिंदी साहित्य भारती की पत्रकार वार्ता में आए हुए पत्रकारों का आभार स्किल्ड इंडिया सोसाइटी के डायरेक्टर नीरज सिंह ने किया। इस मौके पर हिंदी साहित्य भारती के कार्यालय प्रभारी निशांत रवींद्र शुक्ल भी मौजूद रहे।

Related posts

पद्मश्री डॉ अवध किशोर जड़िया को मिला मैथिलीशरण गुप्त साहित्य सम्मान

Just Bundelkhand

प्रेम कुमार गौतम की कहानी का आकाशवाणी छतरपुर से प्रसारण 27 जुलाई को

Just Bundelkhand

बुंदेलखंड लिटरेचर फेस्टिवल के दूसरे दिन स्थानीय ख्यात हस्तियों से हुआ संवाद

Just Bundelkhand

Leave a Comment