झांसी। लव की अरेंज मैरिज फिल्म की शूटिंग पर रोक लगाने की मांग को लेकर शुक्रवार को झांसी पुलिस से लिखित शिकायत की गयी है। एसएसपी को दिए शिकायती पत्र में अंकुर शुक्ला ने कहा है कि उन्होंने अपनी मौलिक कहानी थिंकइंक पिक्चर्ज़ के चेयरमैन और मैनेजर एडिटर राज शांडिल्य को सुनाई थी और जीमेल व व्हाट्सअप के माध्यम से सम्बंधित दस्तावेज भेजे थे। शिकायती पत्र में कहा गया है कि राज शांडिल्य ने अपने पार्टनर विमल कुमार लाहोटी के साथ मिलकर धोखाधड़ी करके कहानी को चुरा लिया और सहमति के बिना फिल्म निर्माण का काम शुरू कर दिया गया है। शिकायत में यह भी कहा गया है कि फिल्म निर्माण पर आपत्ति जताने पर धमकी दी जा रही है। शिकायती पत्र देकर फिल्म के निर्माण को रुकवाने की मांग की गयी है। शिकायती पत्र के आधार पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।