झांसी। लोकसभा चुनाव 2024 के लिए झांसी सीट से भाजपा प्रत्याशी के रूप में अनुराग शर्मा ने पहला नामांकन सेट सोमवार को दाखिल किया। उन्होंने जिला निर्वाचन अधिकारी अविनाश कुमार के सामने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। नामांकन के दौरान की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें नामांकन कक्ष में भाजपा प्रत्याशी के सामने जिला निर्वाचन अधिकारी अविनाश कुमार खड़े दिखाई दे रहे हैं।