दतिया। माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय भोपाल के दतिया परिसर में पत्रकारिता के विद्यार्थी दिनेश कुशवाहा ने भारत के 28 राज्यों के सभी जिलों के नाम तेज गति से केवल पांच मिनट और 58 सेकण्ड में बोलकर इंडिया बुक ऑफ रिकार्ड्स में अपना नाम दर्ज कराया है।
दतिया के रहने वाले दिनेश इस प्रकार का कारनामा करने वाले देश के पहले व्यक्ति हैं। आईबीआर भारतीयों की असाधारण उपलब्धियां को मान्यता देने वाली एक संस्था है। यह भारतीय रिकॉर्ड का क्यूरेटर और संरक्षक है।
दतिया शहर में राजघाट कॉलोनी में स्थित माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय में मास्टर ऑफ आर्ट्स इन मास कम्युनिकेशन के विद्यार्थी दिनेश कुशवाहा ने यह अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम किया है। उन्होंने भारत के 28 राज्यों के सभी जिलों के नामों को कंठस्थ कर लिया है और मात्र 5 मिनट और 58 सेंकड में भारत के सभी जिलों के नामों को फर्राटे से बोल देते है। इनकी इस असाधारण उपलब्धि के चलते दिनेश का नाम इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज हो गया।
दिनेश कुशवाहा अपनी इस असाधारण उपलब्धि का सारा श्रेय विश्वविद्यालय के शिक्षक डा. नितिन भगौरिया को देते है।
दिनेश ने कहा कि डा. नितिन भगौरिया ने ही उनकी इस अनोखी कला को पहचाना और इडिया बुक ऑफ रिकार्ड्स में नाम दर्ज कराने के लिए प्रेरित किया।
डा. नितिन भगौरिया ने कहा कि शिक्षक चाहते है कि उनका विद्यार्थी उनसे आगे निकले और उनसे ज्यादा तरक्की करे। दिनेश को अब लिम्का बुक ऑफ रिकार्ड्स, एशिया बुक ऑफ रिकार्ड्स और गिनीज वर्ल्ड ऑफ रिकार्ड्स में अपना नाम दर्ज कराने के लिए और कड़ी मेहनत करेंगे।
पत्रकारिता विश्वविद्यालय के निदेशक डॉ. कपिल राज चन्दौरिया ने दिनेश की इस असाधारण उपलब्धि पर बधाई दी और कहा कि दिनेश ने दतिया के साथ ही माखनलाल विश्वविद्यालय का नाम रोशन किया है।
विश्वविद्यालय के स्टाफ शिवदत्त शर्मा, सुनील कश्यप, दिपांशु साहू, एस.राठौर, राहुल शर्मा, अंकित मुवेल और वी. रवि ने उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।