Justbundelkhand
साहित्य

डॉक्टर राम शंकर भारती को मिलेगा मुंशी प्रेमचंद सम्मान

झांसी। नगर की साहित्यिक संस्था ‘बुंदेलखंड साहित्य कला अकादमी’ द्वारा दिए जाने वाला प्रतिष्ठित मुंशी प्रेमचंद सम्मान इस वर्ष वरिष्ठ साहित्यकार व लोक जीवन के साहित्यिक सृजक डॉक्टर राम शंकर भारती को प्रदान किया जाएगा। अकादमी की चयन समिति के द्वारा गत दिवस हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया। यह सम्मान साहित्य के समग्र लेखकीय योगदान व लोक साहित्य में सक्रिय भूमिका के लिए प्रदान किया जाता है। अकादमी की अध्यक्ष कुंती हरिराम ने प्रेस को जारी विज्ञप्ति में बताया कि संस्था 31 जुलाई 2024 को प्रेमचंद जयंती पर कथा वाचन विचार विमर्श व सम्मान कार्यक्रम विगत डेढ़ दशक से आयोजित करती आ रही है। संस्था के लहर गिर्द स्थित कार्यालय में वरिष्ठ साहित्यकार ब्रह्मा दीन बंधु, कथाकार अजय दुबे, दिनेश बैस, कथाकार ब्रजमोहन एवं प्रोफेसर जगदीश खरे को इस सम्मान से सम्मानित किया जा चुका है।

Related posts

झाँसी की साहित्यकार कुंती हरिराम को अनूठे काव्य संग्रह में योगदान के लिए अंतर्राष्ट्रीय सम्मान

Just Bundelkhand

रानी लक्ष्मीबाई की जयंती की पूर्व संध्या पर देवराज चतुर्वेदी लिखित ‘रणचंडी’ का हुआ विमोचन

Just Bundelkhand

बुंदेलखंड विश्वविद्यालय में अंधा युग नाटक का हुआ मंचन

Just Bundelkhand

Leave a Comment