प्रयागराज। उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय प्रयागराज से पीएचडी करने के इच्छुक अभ्यर्थी प्रवेश परीक्षा के लिए 06 जुलाई 2022 तक ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। लेट फीस के साथ 15 जुलाई तक आवेदन किया जा सकता है। विश्वविद्यालय की ओर से जारी सूचना के मुताबिक प्रवेश परीक्षा 20 अगस्त को आयोजित होगी। विश्वविद्यालय ने कम्प्यूटर विज्ञान में तीन, न्यूट्रीशन, फ़ूड एंड डाइटेटिक्स में तीन, पत्रकारिता एवं जनसंचार में तीन, मध्ययुगीन और आधुनिक इतिहास में दो, राजनीति विज्ञान में चार, कामर्स में तीन, बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन और मैनेजमेंट में दो, एजूकेशन में आठ, संस्कृत और प्राकृत भाषा में तीन, सांख्यिकी में तीन, हिंदी व आधुनिक भारतीय भाषाओँ में आठ और भूगोल विषय में तीन सीटों पर प्रवेश के लिए आवेदन मांगे हैं। अभ्यर्थी अधिक जानकारी के लिए विश्वविद्यालय की वेबसाइट uprtou.ac.in पर लॉगिन कर सकते हैं।