Justbundelkhand
शिक्षा

कॉर्पोरेट जगत में समाज कार्य की भूमिका पर बुंदेलखंड विश्वविद्यालय में व्याख्यानमाला आयोजित

झांसी। ‘कॉर्पोरेट जगत में समाज कार्य की महती भूमिका है। समाज कार्य में मानव संसाधन विशेषीकरण के माध्यम से विद्यार्थी, कार्मिक अधिकारी, कल्याण अधिकारी, एचआर मैनेजर, सीएसआर मैनेजर आदि पदों पर कार्य करते हुए देश की प्रगति में अपना योगदान दे सकते हैं।’ उपरोक्त विचार बुंदेलखंड विश्वविद्यालय झांसी के समाज कार्य विभाग द्वारा आयोजित ‘औद्योगिक समाज कार्य’ विषयक व्याख्यानमाला को संबोधित करते हुए देश की नवरत्न कंपनी भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड झांसी इकाई के मानव संसाधन प्रबंधक एवं कल्याण अधिकारी डॉ आफ़ताब आलम ने व्यक्त किए।

उन्होंने कहा कि आज वैश्विक प्रतिस्पर्धा के युग में समाज कार्य विषय की महत्ता बढ़ी है। संचार, तकनीकी, संप्रेषण कौशल, रिपोर्ट आलेखन आदि प्रविधियों का प्रयोग कर समाज कार्य विषय के विद्यार्थी एक बेहतर कैरियर का चुनाव कर सकते हैं। उन्होंने अपने संबोधन में क्षेत्रीय कार्य के महत्व पर भी प्रकाश डाला। 

कार्यक्रम का संचालन डॉ मुहम्मद नईम ने, स्वागत डॉ अनूप कुमार ने एवं आभार डॉ नेहा मिश्रा ने व्यक्त किया। इस अवसर पर डॉ यतीन्द्र मिश्रा, गुंजा चतुर्वेदी, रत्नेश लिटौरिया, इक़बाल ख़ान उपस्थित रहे।

Related posts

शिव कान्वेंट इंटर कॉलेज में चल रहे समर कैंप का हुआ समापन

Just Bundelkhand

झांसी के नितिन भगौरिया को मिली पत्रकारिता में पीएचडी की उपाधि, पिता और गुरु को किया समर्पित

Just Bundelkhand

यूपी राजर्षि टंडन मुक्त विवि की कुलपति प्रो सीमा सिंह बोलीं, क्षेत्रीय केंद्रों से फोकल एवं लोकल की विचारधारा होगी समृद्ध

Just Bundelkhand

Leave a Comment