झांसी। सर्दी के मौसम में रात के समय सड़क किनारे ठिठुर रहे और खुले आकाश के नीचे रात बिता रहे लोगों की मदद के लिए रूरल डेवलपमेंट वेलफेयर सोसायटी के पदाधिकारियों ने गुरुवार रात को कम्बल वितरण किया। स्टेशन रोड, चित्रा चौराहा, अटल एकता पार्क समेत शहर के कई हिस्सों का भ्रमण कर संस्था के पदाधिकारियों ने कम्बल वितरण किया। इस दौरान संस्था के अध्यक्ष चतुर्भुज अहिरवार ने बताया कि उनकी संस्था उत्तर प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में अभियान चलाकर जरूरतमंद लोगों को कम्बल वितरण करेगी। कम्बल वितरण के दौरान संस्था से जुड़े दिलीप यादव, रवि मौर्य समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।