प्रयागराज। उत्तर प्रदेश राजर्षि टण्डन मुक्त विश्वविद्यालय प्रयागराज के सरस्वती परिसर स्थित तिलक हॉल में शुक्रवार को कॅरियर काउंसलिंग शिविर का आयोजन हुआ। ‘पत्रकारिता एवं जनसंचार में रोजगार के अवसर व संभावनाएं’ विषय पर आयोजित इस शिविर में बतौर मुख्य अतिथि विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर सीमा सिंह मौजूद रहीं। प्रशिक्षण एवं सेवास्थान प्रकोष्ठ व सूचना एवं जनसंपर्क प्रकोष्ठ की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में पत्रकारिता विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ साधना श्रीवास्तव और डॉ सतीश जैसल ने विद्यार्थियों को कॅरियर की संभावनाओं के बारे में जानकारी दी। इस दौरान पत्रकारिता और जनसंचार विभाग के विभिन्न पाठ्यक्रमों के उपस्थित विद्यार्थियों ने अपनी जिज्ञासा शांत की।