Justbundelkhand
शिक्षा

UPRTOU से पीएचडी के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख 26 अक्टूबर

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय में सत्र 2024-25 के लिए पीएचडी प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। प्री पीएचडी प्रवेश परीक्षा में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी पंजीकरण और प्रवेश परीक्षा शुल्क विश्वविद्यालय की वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन जमा कर सकते हैं।

सामान्य वर्ग के व्यक्तियों के लिए पंजीकरण शुल्क रूपये 1000 और आरक्षित वर्ग के लिए रूपये 500 निर्धारित किया गया है। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, आवेदन और प्रवेश परीक्षा शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 26 अक्टूबर है। ऑनलाइन आवेदन विवरण में 7 से 12 नवंबर तक त्रुटि संशोधन किया जाएगा। प्रवेश परीक्षा हेतु प्रवेश पत्र विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर 18 नवम्बर को अपलोड कर दिए जाएंगे। प्रवेश परीक्षा की प्रस्तावित तिथि 23 नवम्बर निर्धारित की गई है।

विश्वविद्यालय इस बार प्रवेश परीक्षा के माध्यम से 14 विषयों कंप्यूटर विज्ञान, न्यूट्रीशन फूड एंड डाइटेटिक्स, पत्रकारिता एवं जनसंचार, वाणिज्य, मध्ययुगीन और आधुनिक इतिहास, व्यवसाय प्रशासन और व्यवसाय प्रबंधन, शिक्षा शास्त्र, संस्कृत और प्राकृत भाषा, सांख्यिकी, हिंदी और आधुनिक भारतीय भाषाएं, भूगोल, प्राचीन भारतीय इतिहास एवं पुरातत्व, गणित तथा जंतु विज्ञान में निर्धारित 40 सीटों में प्रवेश देगा।

Related posts

बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय के स्वयंसेवकों ने एनएसएस से जुड़ने के लिया चलाया जागरूकता अभियान

Just Bundelkhand

बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के दीक्षांत कार्यक्रम में कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल ने कहा, गर्भ संस्कार का शुरू हो कोर्स 

Just Bundelkhand

बुंदेलखंड विश्वविद्यालय का 27वां दीक्षांत समारोह 7 फरवरी को

Just Bundelkhand

Leave a Comment