Justbundelkhand
मनोरंजन

मुंबई की सुंदर वादियों में शुरू की गई हिंदी वेब सीरीज माई चांस की शूटिंग

मुंबई. हिंदी वेब सीरीज माई चांस की शूटिंग इन दिनों मुंबई की सुंदर वादियों में बहुचर्चित कलाकारों के द्वारा की जा रही है। यह वेब सीरीज के मैक्स डिजिटल ओटीटी प्लेटफॉर्म पर प्रसारित की जाएगी।

एक्टर अश्वनी कुमार बड़े बजट की हिंदी फिल्मों में काम कर चुके है। अनुभवी कलाकारों द्वारा वेब सीरीज की जा रही है।

सचिन गोस्वामी फिल्म अभिनेता प्रोड्यूसर इस वेब सीरीज में अहम भूमिका निभा रहे है।

मौजूदा समय में फिल्म सामाजिक कुरीतियों और सोशल मीडिया पर चरित्र हनन पर कैसे रोक लगे, इस वेब सीरीज में दिखाई गई है। माई चांस वेब सीरीज जागेश्वरी फिल्म के बैनर तले बन रही है। इस सीरीज में मशहूर टीवी एक्टर कृप सूरी काम कर काफी खुश है। कृप सूरी कई हिंदी सीरियल में काम कर चुके है ।

वेब सीरीज के निर्माता सचिन गोस्वामी एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते नजर आएंगे जो कि इंस्पेक्टर का रोल अदा कर रहे हैं।

इस वेब सीरीज में कलाकारों द्वारा कुरीतियों पर अंकुश कैसे लगे, लोग कैसे महफूज हो इससे निजात कैसे मिले जैसी इनकी अहम भूमिका नज़र आएगी। नारी शक्ति का आदर करना चाहिए । सकारात्मक सोच कैसे विकसित हो इस पर आधारित है ।

निर्देशक माधव सक्सेना द्वारा “माई चांस”के डायरेक्शन में वेब सीरीज का निर्माण शुरू किया गया है । पूर्व सांसद लोकसभा संजय दीना पाटिल की बेटी राजोल पाटिल इस वेब सीरीज के सेट पर मुहूर्त के साथ शूटिंग में शामिल हुईं । अतिथि के तौर पर इनका भव्य स्वागत किया गया ।

इस सीरीज में एक्टर कृप सूरी , मनोज राठी , संदीप चटर्जी , सचिन गोस्वामी, असीमा भट्ट , एनएसडी ग्रेजुएट विराज ठाकुर , एक्टर अश्वनी कुमार , एक्टर संजीव श्रीवास्तव , राहुल सोनू श्रीवास्तव, मिलन सिंह राजपूत , बिमल कुमार आईना , माधव सक्सेना उर्फ मैक जी मैनेजर राज मल्होत्रा, लाइन प्रोड्यूसर शंभू सिंह, डीओपी करण इंदौरिया , सह निर्देशक हरीश गुप्ता , प्रोडक्शन कंट्रोल दीपक भागवत, पीआरओ संत कुमार गोस्वामी है ।

Related posts

झांसी में अभिनय गुरुकुल ने मनाया अभिनय उत्सव – 2023

Just Bundelkhand

जुलाई में होगा कोंच इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्टिवल का आयोजन

Just Bundelkhand

गोवा इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्टिवल में अनिरुद्ध की मराठी फ़िल्म ‘निवास’ की 27 नवम्बर को होगी स्क्रीनिंग

Just Bundelkhand

Leave a Comment